Krishi Vidya Nidhi Yojana: कृषि विद्या निधि योजना

कृषि विद्या निधि योजना 2024, कृषि विद्या निधि योजना उड़ीसा, कृषि विद्या निधि योजना, उड़ीसा कृषि विद्या निधि योजना 2024, कृषि विद्या निधि योजना में आवेदन कैसे करें, कृषि विद्या निधि योजना के लाभ, लाभार्थी सूची, आवश्यक दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर (Krishi Vidya Nidhi Yojana 2024, Krishi Vidya Nidhi Yojana Odisha, Krishi Vidya Nidhi Yojana, Krishi Vidya Nidhi Yojana Benefits, Krishi Vidya Nidhi Yojana Apply Online, Required Documents,Official Website, Helpline Number) 

SKG CIVIL ACADEMY


Krishi Vidya Nidhi Yojana Overview:


आर्टिकल का नाम  : Krishi Vidya Nidhi Yojana 
योजना का नाम     : कृषि विद्या निधि योजना
किसने शुरू की     : उड़ीसा सरकार ने
योजना की शुरुआ :  2024
योजना का उद्देश्य  : उड़ीसा राज्य के किसानों के बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना
सहायता राशि       : दो लाख रुपए तक की छात्रवृत्ति
लाभार्थी              : उड़ीसा के छात्र
स्टेटस                 : लागू है 
आवेदन का तरीका : Online 
संबंधित मंत्रालय/ विभाग :  कृषि एवं कृषि शिक्षा विभाग (ओडिशा सरकार)
Official Website / Portal  : https://scholarship.odisha.gov.in/website/home  
हेल्पलाइन नंबर : NA 


कृषि विद्या निधि योजना क्या है?  

कृषि विद्या निधि योजना की शुरुआत उड़ीसा राज्य के द्वारा की गई है। जिसके तहत किसानों के बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए 2 लाख रुपए तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभ सीमांत और छोटे किसानों के बच्चे उठा सकेंगे। योजना का लाभ उठाने के लिए छात्र को उड़ीसा राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
इस योजना का उद्देश्य उड़ीसा राज्य में कृषि और किसान के बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में आर्थिक मदद प्रदान करना है ताकि वह किसी भी बिना आर्थिक समस्या के अपनी उच्च शिक्षा को पूरा कर सकें।

यदि आप ‘Krishi Vidya Nidhi Yojana’ में आवेदन करके लाभ उठाना चाहते हैं, तो पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़ें। नीचे सभी जानकारियां दी गई हैं जैसे– आवेदन कैसे करें, कौन-कौन पात्र होगा, योजना के लाभ, आवश्यक दस्तावेज तथा महत्वपूर्ण लिंक।

नोट: आवेदन करने तथा अन्य जानकारी के लिए महत्वपूर्ण लिंक का टेबल आर्टिकल के अंत में दिया गया है।

इसके अलावा आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी skgcivilacademy.online पर प्राप्त कर सकते हैं।

कृषि विद्या निधि योजना के लाभ/ Benefits:

  1. किसानों के बच्चों को सरकारी कॉलेज में पढ़ने के लिए 2 लाख रुपए तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी 
  2. राज्य के स्थाई निवासी, छोटे एवं सीमांत किसान इस योजना का लाभ उठा सकेंगे 
  3. एमआईएस योजना के तहत स्नातक और परास्नातक की शिक्षा को भी कवर किया गया है 
  4. छोटे एवं सीमांत किसानों के बच्चे बिना किसी आर्थिक समस्या के अपनी उच्च शिक्षा को पूरा कर सकेंगे
  5. अब बच्चे अपनी पढ़ाई पर बिना किसी मानसिक और आर्थिक तनाव के पूरा ध्यान दे पाएंगे। 

कृषि विद्या निधि योजना के लिए पात्रता / Eligibility Criteria:  

  1. लाभार्थी छात्र को उड़ीसा का स्थाई निवासी होना चाहिए 
  2. परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए
  3. लाभार्थी बच्चों का नामांकन सरकारी स्कूल में होना चाहिए 
  4. इस योजना का लाभ केवल छोटे, सीमांत किसानों और खेतीहर मजदूरों के बच्चे ही उठा सकते हैं।
  5. छात्र को उसकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर ही छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी 

कृषि विद्या निधि योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज/ Required Documents: 

  1. शैक्षिक प्रमाण पत्र 
  2. 10वीं या 12वीं की मार्कशीट 
  3. आधार कार्ड 
  4. राशन कार्ड
  5. मूल निवास प्रमाण पत्र 
  6. आय प्रमाण पत्र 
  7. जाति प्रमाण पत्र 
  8. बैंक खाते का विवरण 
  9. मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी 

कृषि विद्या निधि योजना के लिए आवेदन कैसे करें/ How To Apply : 

  • कृषि विद्या निधि योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको नीचे दिए गए ‘IMPORTANT LINK SECTION’ में ‘Krishi Vidya Nidhi Yojana Apply Online’ के सामने वाले लिंक पर CLICK करना है।
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको नीचे स्क्रॉल करन ने पर ‘Krishi Vidya Nidhi Yojana Section’ में Apply Now के बटन पर CLICK करना है 
  • जैसे ही आप Apply Now के बटन पर ‘CLICK’ करेंगे आपके सामने एक पॉप अप खुलेगा जिसमें आपके अकाउंट बनाने के लिए ‘Register Now’ के बटन पर CLICK करना होगा
  • जैसे ही आप ‘Register Now' के बटन पर CLICK करेंगे आपके सामने आधार कार्ड नंबर दर्ज करने के लिए आएगा, आधार कार्ड नंबर दर्ज करके आपको Get OTP के बटन पर CLICK करना है 
  • अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे दर्ज करना है उसके बाद आपका फॉर्म खुल जाएगा जिससे आपको सावधानी होगा भर देना है।
  • यदि आपने पहले से ही अकाउंट बना लिया है तो आप दोबारा से उसे Login कर सकते हैं
  • इस प्रकार आप आसानी से कृषि विद्या निधि योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कृषि विद्या निधि योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट या पोर्टल/ Official Website: 

कृषि विद्या निधि योजना से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी आपको उड़ीसा सरकार की आधिकारिक वेबसाइट या स्टेट स्कॉलरशिप पोर्टल scholarship.odisha.gov.in पर मिल जाएगी।

IMPORTANT LINK SECTION:


Krishi Vidya Nidhi Yojana Official Website: CLICK HERE 
 
Krishi Vidya Nidhi Yojana Apply Onlinne:  CLICK HERE 
                           
             
Join Our Telegram Channel : CLICK HERE


FAQs: 

प्र. कृषि विद्या निधि योजना के तहत कितनी छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी? 
उत्तर: कृषि विद्या निधि योजना के तहत 2 लाख रुपए तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
प्र. कृषि विद्या निधि योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 2024 में क्या है? 
उत्तर: कृषि विद्या निधि योजना के तहत छात्र 25 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
प्र. कृषि विद्या निधि योजना के तहत किन छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी? 
उत्तर: कृषि विद्या निधि योजना के तहत छोटे, सीमांत एवं खेतीहर मजदूरों के बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
प्र. कृषि विद्या निधि योजना के तहत लाभ उठाने वाले छात्र के पारिवार की वार्षिक आय कितनी होनी चाहिए?
उत्तर: जिन बच्चों के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लख रुपए से कम है वे इस योजना के तहत लाभ उठा सकते हैं।
प्र. क्या प्राइवेट स्कूल में नामांकन करने वाले छात्रों को भी इसका लाभ मिलेगा? 
उत्तर: जी नहीं, इस योजना के तहत केवल सरकारी स्कूल में नामांकित बच्चों को ही इसका लाभ मिलेगा।