E- Shram One Stop Solution Portal:  ई-श्रम वन स्टॉप पोर्टल 

ई-श्रम वन स्टॉप पोर्टल, ई-श्रम पोर्टल, ई-श्रम वन स्टॉप पोर्टल 2024-25, ई-श्रम वन स्टॉप पोर्टल क्या है, ई-श्रम वन स्टॉप पोर्टल पर मिलने वाले लाभ, प्रमुख सुविधा सुविधाएं, ई-श्रम वन स्टॉप पोर्टल पर आवेदन कैसे करें, ई-श्रम वन स्टॉप पोर्टल Login, ई-श्रम वन स्टॉप पोर्टल आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर ( E- Shram Portal, E-Shram One Stop Solution Portal,  E-Shram One Stop Solution Portal 2024- 25,  E-Shram One Stop Solution Portal Benefits,  E-Shram One Stop Solution Portal Apply Online, Official Website, Helpline Number)


SKG CIVIL ACADEMY


E-Shram One Stop Solution Portal: Overview 



Name of Portal 

  E-Shram One Stop Solution Portal

Purpose of Portal 

असंगठित क्षेत्र के कामगारों को कल्याणकारी लाभ और सामाजिक सुरक्षा उपायों की सुविधा प्रदान करना 

Start Of Portal 

    2024 

Sector of Portal 

  केंद्र सरकार

Department of Portal 

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (भारत सरकार )

Beneficiary 

असंगठित क्षेत्र के कामगार

Type of Portal 

डिजिटल डाटाबेस पोर्टल

Status

लागू  (Active)

Apply Process 

ऑनलाइन ( Online)

Official Website / Portal

    https://eshram.gov.in/hi/  

Helpline Number

14434 / 18008896811



 E-Shram One Stop Solution Portal क्या है? 


ई-श्रम पोर्टल की शुरुआत भारत सरकार के द्वारा की गई है। यह असंगठित कामगारों का एक व्यापक राष्ट्रीय डिजिटल डेटाबेस है। इसके तहत असंगठित कामगारों को पंजीकृत और पहचान पत्र प्रदान किया जाता है। असंगठित कामगारों से संबंधित सभी योजनाएं ई-श्रम पोर्टल पर उपलब्ध रहती हैं। जिससे वे विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं का अधिक कुशलता पूर्वक लाभ उठा सकते हैं।


ई-श्रम पोर्टल का प्राथमिक उद्देश्य देश भर में असंगठित क्षेत्र के कामगारों को कल्याणकारी लाभ और सामाजिक सुरक्षा उपायों की सुविधा प्रदान करना है। इसके अलावा असंगठित कामगारों को पंजीकृत करना और उन्हें पहचान पत्र प्रदान कर विभिन्न सरकारी योजनाओं, लाभों और सेवाओं तक आसानी से उनकी पहुंच को सुनिश्चित करना है।


असंगठित क्षेत्र के कामगार कौन हैं? 


कोई भी ऐसा कामगार जो गृह आधारित काम करने वाला , नियोजित या असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला वेतन पाने वाला श्रमिक है और ईएसआईसी या ईपीएफओ का सदस्य नहीं है, तो उसे असंगठित कामगार कहा जाता है और उसे असंगठित क्षेत्र के अंतर्गत रखा जाता है।


ऐसे प्रतिष्ठान या इकाइयां जो वस्तुओं सेवाओं के उत्पादनया बिक्री में लगी हुई हैं और जिनमें 10 से कम कर्मचारी/श्रमिक काम करते हैं असंगठित क्षेत्र के अंतर्गत रखा जाता है। यह इकाइयां ESIC और EPFO के अंतर्गत नहीं आती हैं।


यदि आप  E-Shram One Stop Solution Portal में आवेदन करके इसका लाभ उठाना चाहते हैं, तो पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़ें नीचे सभी जानकारियां दी गई हैं जैसे- आवेदन कैसे करें?, कौन-कौन पात्र होगा, पोर्टल के लाभ, महत्वपूर्ण लिंक, तथा आवश्यक दस्तावेज होटल के आधिकारिक वेबसाइट आदि।


नोट: आवेदन करने तथा अन्य जानकारी के लिए महत्वपूर्ण लिंग का टेबल आर्टिकल के अंत में दिया गया है।


E-Shram One Stop Solution Portal के लाभ / Benefits: 


  1. इस पोर्टल के माध्यम से असंगठित क्षेत्र के कामगार आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं 

  2. कामगार सरकार के द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिचलाई जा रही  विभिन्न योजनाओं का लाभ इस पोर्टल के माध्यम से उठा सकते हैं 

  3. सरकार के द्वारा आपातकालीन और राष्ट्रीय महामारी जैसी परिस्थितियों में इस पोर्टल के डेटाबेस का उपयोग करके कामगारों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं 

  4. यह पोर्टल सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने वाली योजनाओं तक असंगठित क्षेत्र के कामगारों की पहुंच सुनिश्चित करता है


E-Shram One Stop Solution Portal पर आवेदन करने के लिए पात्रता / Eligibility: 


  1. E-Shram पोर्टल पर सेवाओं का लाभ लेने वाले श्रमिक की आयु 16 से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए

  2. श्रमिक को आया कर डाटा नहीं होना चाहिए 

  3. EPFO और  EISC का सदस्य नहीं होना चाहिए 


E-Shram Portal पर आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज/ Required Documents:

  1. आधार कार्ड नंबर 

  2. आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर 

  3. यदि किसी श्रमिक के पास आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर नहीं है, तो वह निकटतम सामान्य जन सेवा केंद्र पर जाकर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम से अपना आवेदन कर सकता है।


ई-श्रम पोर्टल पर आवेदन कैसे करें? / How To Apply: 


  • ई-श्रम पोर्टल पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको नीचे दिए गए ‘IMPORTANT LINK SECTION' में E-Shram One Stop Solution Portal Apply Online के सामने वाले लिंक  पर CLICK करना है

  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जिस पर आपको आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर को दर्ज करना है और कैप्चा कोड को भरना है 

  • अब ‘क्या आप कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सक्रिय सदस्य हैं?  इसके नीचे ‘नहीं’ के ऑप्शन पर टिक करना है

  • क्या आप कर्मचारी राज्य बीमा निगम ईएसआईसी के सक्रिय सदस्य हैं? इसके सामने वाले इसके नीचे दिए गए ‘नहीं’ के ऑप्शन पर टिक करना

  • अब आपको ‘ओटीपी भेजें’ (Send OTP) के ऑप्शन पर CLICK कर देना है 

  • अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे आपको दर्ज करना है और SUBMIT के बटन पर CLICK कर देना है

  • इसके बाद आपसे आधार नंबर मांगा जाएगा, आपको आधार नंबर दर्ज करना है और OTP के ऑप्शन को सेलेक्ट करके कैप्चा कोड को दर्ज करना है 

  • इसके बाद ‘I agree Term and Conditions’ के चेक बॉक्स को टिक करके SUBMIT के बटन पर CLICK कर देना है

  • अब आपका आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर फिर से OTP आएगा ओटीपी को दर्ज करना है और Validate के ऑप्शन पर CLICK करना है

  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपकी आधार कार्ड से लिंक जो बेसिक जानकारी है वह दिखेगी इसमें अपनी व्यक्तिगत जानकारी को जोड़ने के लिए ‘Continue to Enter Other Details’ के ऑप्शन पर CLICK करना है 

  • अब आपकी पर्सनल डिटेल का पेज खुल जाएगा जिसमें आप जो भी जानकारी जोड़ना चाहते जैसे- नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता, मोबाइल नंबर आदि को सावधानीपूर्वक भरें 

  • इसके बाद आप जो भी काम करते हैं उसको सेलेक्ट करना है उसी के आधार पर आपका ई-श्रम कार्ड बनेगा 

  • इसके बाद आपको अपना बैंक का विवरण दर्ज करना होगा 

  •  उसके बाद Save and Continue के बटन पर आपको CLICK करना है 

  • अब आपके सामने आपने जो भी जानकारी भरी होगी वह खुल जाएगी उसे आप सावधानी पूर्वक पढ़ें और यदि कोई गलत है तो उसे संशोधित भी कर सकते हैं पीछे जाकर

  • अब यदि आपके द्वारा भरा गया फॉर्म सही है तो आपको SUBMIT के बटन पर CLICK करना है

  • अब आपकी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। आपका ई-श्रम कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा

  • इस प्रकार आसानी से  आप ई-श्रम कार्ड बना सकते हैं।


Important Links:  


E-Shram Portal Official Website 

                  CLICK HERE 

E-Shram Portal Apply Online

                CLICK HERE

Join Our Telegram Channel

              CLICK HERE

Join Our Whatsapp Group

CLICK HERE



FAQs: 


प्र. ई-श्रम पोर्टल पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?

उत्तर:  ई-श्रम पोर्टल पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 16 वर्ष और अधिकतम आयु 59 वर्ष होनी चाहिए।


प्र. ई-श्रम पोर्टल के लिए ऑफिशल वेबसाइट कौन सी है?

उत्तर: ई-श्रम पोर्टल के लिए ऑफिशल वेबसाइट https://eshram.gov.in/hi/ है।


प्र. ई-श्रम पोर्टल का लाभ कौन उठा सकता है?

उत्तर:  पूर्वी पोर्टल का लाभ और संगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक उठा सकते हैं।