Post Name : NPS Vatsalya Scheme : NPS वात्सल्य योजना पात्रता, लाभ,आवश्यक दस्तावेज, Apply Online


NPS Vatsalya Yojna


NPS वात्सल्य योजना 2024 क्या है? 


भारतीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 18 सितंबर 2024 को National Pension Scheme के तहत  NPS Vatsalya Yojna का शुभारंभ किया है । यह योजन नेशनल पेंशन स्कीम का ही विस्तारित रूप है। इसका  उद्देश्य  18 वर्ष से कम आयु के नाबालिक बच्चों के भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित करना है। यह योजना माता-पिता को अपने बच्चों के  पेंशन फंड में निवेश करने का अवसर प्रदान करती है जिससे उनके बच्चों का भविष्य आर्थिक रूप से सशक्त हो सके। इस योजना को अधिक प्रभावी बनाने  के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल भी शुरू किया गया है।

NPS वात्सल्य योजना का लाभ किसको मिलेगा? आवेदन कैसे करें? और इसके लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है? इन सब सवालों का  जवाब इस पोस्ट में दिया गया है। ध्यान पूर्वक पढ़ें ताकि आप एनपीएस वात्सल्य योजना का लाभ आसानी से उठा सकें।

नोट- आवेदन करने, तथा अन्य जानकारी के लिए महत्वपूर्ण लिंक का टेबल आर्टिकल के अंत में दिया है। 


NPS वात्सल्य योजना : NPS Vatsalya Yojna 2024: Overview :


योजना का नाम

  NPS Vatsalya Yojna : एन पी एस वात्सल्य योजना

किसने शुरू की

  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने  

योजना की शुरुआत

18 सितम्बर 2024 ( बजट 2024-25 में) 

  प्रबंधन करेगा

पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) 

योजना का उद्देश्य

दीर्घकालिक निवेश के माध्यम से बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करना

लाभार्थी

भारत के जरूरतमंद नाबालिक बच्चे

योजना का प्रकार

पेंशन स्कीम

खाता कहाँ खुलेगा

(NPS VY Account) 

बैंकों, डाक घरों एवं  eNPS पोर्टल  पर 

न्यूनतम निवेश                                  राशि

  1000 रुपए 

    ब्याज दर

14℅ प्रति वर्ष 

      स्टेटस

    Active (लागू है)

आवेदन का तरीका

Offline और Online दोनों तरीके से कर सकते हैं

Official Website / Portal 

enps.nsdl.com


NPS Vatsalya Yojna के लाभ :

  1. लंबे समय तक वृद्धि: यह योजना आपके बच्चे के भविष्य के लिए बचत करने में मदद करती है, और उनके 18 वर्ष के होने तक जमा की गई राशि उनके रिटायरमेंट के समय तक काफी बढ़ जाती है।

  2. बच्चों में बचत की आदत: यह योजना बच्चों में बचत की आदत डालने में मदद करती है और उन्हें वित्तीय जिम्मेदारी के महत्व को समझने में मदद करती है।

  3. आसान खाता रूपांतरण: जब आपका बच्चा 18 वर्ष का हो जाता है, तो उनका NPS Vatsalya खाता आसानी से एक मानक NPS खाते में बदल जाता है, जिससे वे अपने पूरे जीवन के लिए एक मजबूत रिटायरमेंट फंड बना सकते हैं ।

  4. वित्तीय सुरक्षा: यह योजना बच्चों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है और उनके भविष्य के लिए बचत करने में मदद करती है।


Vatsalya Yojna / NPS वात्सल्य  योजना  के लिए  पात्रता:

  • माता-पिता और बच्चा भारत का नागरिक हो
  • बबच्चे की उम्र 18 साल से कम होनी चाहिए
  • माता-पिता या कानूनी अभिभावक अपने बच्चे के लिए नजदीकी डाकघर, बैंक या e-NPS पोर्टल के माध्यम से 1000 रुपए से NPS वात्सल्य खाता खुलवा सकते हैं और उसका प्रबंध कर सकते हैं । जब तक की बच्चा 18 वर्ष का ना हो जाए|
  • बच्चे की आयु 18 वर्ष होने के बाद एनपीएस वात्सल्य खाता उसके नियंत्रण में आ जाएगा।

NPS वात्सल्य योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज/ Required Documents For NPS Vatsalya Yojna :

  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
  • बच्चे का आधार कार्ड
  • बच्ची एवं अभिभावकों का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आईडी
  • पोस्ट ऑफिस या बैंक के द्वारा मांगे जाने वाले अन्य सभी दस्तावेज

NPS वात्सल्य योजना के लिए आवेदन कैसे करें? / How To Apply Online:


  • नजदीकी डाक घर या बैंक में जाकर बच्चे के माता पिता या अभिभावक  NPS Vatsalya खाता खुलवा सकते हैं ।
  • ऑनलाइन आवेदन के लिए e-NPS पोर्टल enps.nsdl.com पर visit करें
  • NPS वात्सल्य रजिस्टर नाव पर क्लिक करें
  • आवेदन पत्र में दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद उसमें मांगी गई जानकारी जैसे - , माता-पिता या अभिभावक की जन्म तिथि, पैन कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी को भरें।
  • इससे आपके बैंक से KYC की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी ।
  • रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होने के बाद आपको स्थाई रिटायरमेंट खाता संख्या दी जाएगी ।
  • जैसे ही आप उसमें ₹1000 जमा करेंगे आपका एनपीएस बात कर लिखा था शुरू हो जाएगा और आप इसका लाभ उठा सकते हैं।