Post Name : Mukhyamantri Bahan Beti Swavalamban Yojna 2024, Mukhyamantri Bahan Beti Swavalamban Yojna Form PDF, Mukhyamantri Bahan Beti Swavalamban Yojna benefits,Mukhyamantri Bahan Beti Swavalamban Yojna How to apply, मुख्यमंत्री बहन बेटी स्वावलंबन योजना क्या है?,मुख्यमंत्री बहन बेटी स्वावलंबन योजना के लिए आवेदन कैसे करें? मुख्यमंत्री बहन बेटी स्वावलंबन योजना के लाभ, मुख्यमंत्री बहन बेटी स्वावलंबन योजना के लाभार्थी कौन हैं?


Post Date : 11/09/2024


झारखंड सरकार ने हाल ही में Mukhyamantri Bahan Beti Swavalamban Yojna की शुरूआत की है। इस योजना के अंतर्गत विभिन्न समुदायों की उन गरीब और बंचित महिलाओं को सम्मिलित किया जाएगा जो राज्य पेंशन योजनाओं के लाभ से वंचित रह गई हैं। मुख्यमंत्री बहन बेटी स्वावलंबन योजना के तहत इन महिलाओं की स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, सशक्तिकरण और पारिवारिक  निर्णयन  प्रक्रिया में भागीदारी बड़ाने के लिए वित्तीय सहायता देने का प्रबंध किया गया है। 

Mukhyamantri Bahan Beti Swavalamban Yojna

राज्य के विभिन्न समुदाओं की ऐसी गरीब और बंचित महिलाएं  मुख्यमंत्री बहन बेटी स्वावलंबन योजना का लाभ उठा सकती हैं जिन्हें राज्य सरकार के द्वारा दी जा रही किसी भी प्रकार की पेंशन योजना से कोई भी आर्थिक लाभ नहीं मिलता है। ये महिलाएं इस योजना के लिए आवेदन कर आर्थिक लाभ प्राप्त कर  सकती हैं।  इस आर्टिकल में मुख्यमंत्री बहन बेटी स्वावलंबन योजना  के सभी बिंदुओं की विस्तार से जानकारी दी जाएगी, जिसको पढ़कर आप आसानी से  योजना के लिए आवेदन कर आर्थिक लाभ उठा सकती हैं। 


मुख्यमंत्री बहन बेटी स्वावलंबन योजना के बारे में :


झारखंड राज्य सरकार के द्वारा मुख्यमन्त्री  बहन बेटी स्वावलंबन योजना के तहत राज्य की ऐसी महिलाओं को हर महीने 1000 रूपए की आर्थिक मदद दी जायेगी जिनको अभी तक राज्य की किसी भी पेंशन योजना का लाभ  नहीं मिल रहा है। इस योजना का लाभ 25 वर्ष से 50 वर्ष तक की आयु वाली महिलाएं उठा सकती हैं। 


मुख्यमंत्री बहन बेटी स्वावलंबन योजना का संचालन राज्य महिला एवं बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा किया जाएगा। इस योजना के लिए आवेदन फॉर्म जमा करने हेतु महिलाओं को ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाले शिविर में आवश्यक दस्तावेजों के साथ जाना होगा। योजना के तहत दी जाने वाली धनराशि डायरेक्ट महिलाओं के बैंक खाते में प्राप्त होगी। योजना का लाभ उठाने के लिए जल्द से जल्द आवेदन करना होगा। 



मुख्यमंत्री बहन बेटी स्वावलंबन योजना के मुख्य उद्देश्य क्या हैं:



  • राज्य सरकार का मानना है कि मुख्यमंत्री बहन बेटी स्वावलंबन योजना के माध्यम से दी जाने वाली धन राशि से महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा जिससे वे आत्मनिर्भरता का जीवन जीने में सक्षम हो सकेंगी। 


  • महिलाओं की आजीविका का स्तर ऊपर उठेगा जिससे वे राज्य तथा देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकेंगी। 


  • मुख्यमंत्री बहन बेटी स्वावलंबन योजना के तहत प्राप्त होने वाली धनराशि से महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद मिलेगी। 


  • महिलाओं की सामाजिक एवं पारिवारिक निर्णयों में भागीदारी बड़ने की भी संभावना है। 


  • योजना से प्राप्त धनराशि से महिलाओं  की पुरुषों पर से आर्थिक निर्भरता में कमी होने की संभावना है। 



मुख्यमंत्री बहन बेटी स्वावलंबन योजना के प्रमुख लाभ क्या हैं? 


  • मुख्यमंत्री बहन बेटी स्वावलंबन योजना के लिए जो महिलाएं पात्र हैं उनको हर महीने ₹1000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। 


  • इस राशि को महिलाओं के बैंक खाते में सीधे डीबीटी के माध्यम से भेजा जाएगा।

 

  •  अगस्त महीने से महिलाओं को यह राशि मिलना आरंभ हो चुकी है। 


  • इस योजना का लाभ केवल 25 वर्ष से 50 वर्ष आयु की  महिलाएं ही उठा सकती हैं। 


  • सरकार के द्वारा इस योजना पर सालाना लगभग 4000 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे, जिससे सरकार ने करीब 38 से 40 लाख महिलाओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा है। 


  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाएं ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाले शिविरों में जाकर आवेदन फार्म जमा कर सकती हैं। 


  • जल्द ही इस योजना के लिए अलग से एक समर्पित पोर्टल लॉन्च किया जाएगा जिसके लिए आयोग को निर्देश दे दिये गए हैं। 



मुख्यमंत्री बहन बेटी स्वावलंबन योजना के लिए पात्रता: 


मुख्यमंत्री बहन बेटी स्वावलंबन योजना का लाभ उठाने के लिए नीचे कुछ माप दंड दिये गए हैं जो महिलाएं निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करती हैं वो ही महिलाएं इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र होंगी। 


  • महिलाओं को झारखंड राज्य का निवासी होना चाहिए। 


  • जिन महिलाओं की आयु 25 वर्ष से 50 वर्ष के बीच है वो इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। 


  • इस योजना का लाभ उन्ही महिलाओं को मिलेगा जिन महिलाओं को राज्य की किसी भी पेंशन योजना का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा हो। 


  • महिलाओं के परिवार से कोई भी सदस्य सरकारी  कर्मचारी या आयकर दाता नहीं होना चाहिए।


 

  • इस योजना का लाभ सभी वर्गों की गरीब और जरूरतमंद महिलाएं उठा सकती हैं। 



मुख्यमंत्री बहन बेटी स्वावलंबन योजना का लाभ उठाने के लिए आवश्यक दस्तावेज:


झारखंड राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री बहन बेटी स्वावलंबन योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन करने वाली महिलाओं को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:-


  • राशन कार्ड

  • आधार कार्ड

  • मोबाइल नंबर

  • बैंक खाता पासबुक

  • पासपोर्ट साइज फोटो

  • आय प्रमाण पत्र

  • जाति प्रमाण पत्र

  • निवास प्रमाण पत्र आदि। 


मुख्यमंत्री बहन बेटी स्वावलंबन योजना के लिए आवेदन कैसे करें:


  • मुख्यमंत्री बहन बेटी स्वावलंबन योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको नीचे  दिए गए लिंक पर क्लिक करके बहन बेटी स्वावलंबन योजना  फॉर्म  PDF रूप में  डाउनलोड  कर लेना है। 



  • फिर डाउनलोड किए गए  फॉर्म का प्रिंट आउट निकलवाना होगा। 


  • आवेदन प्राप्त करने के बाद इसमें पूछे जाने वाली सभी आवश्यक महत्वपूर्ण जानकारी को आपको फार्म में ध्यानपूर्वक भरना होगा। 


  • आवेदन फार्म में जो भी दस्तावेज मांगे गए हैं उनको आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करना होगा। 


  • फिर आपको अपना यह आवेदन फार्म अपने नजदीकी महिला एवं बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग या नजदीकी कैंप कार्यालय में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को या अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर जमा कर देना है । 


  • संबंधित अधिकारी अथवा विभाग के द्वारा आपके आवेदन पत्र की सत्यता की जांच की जाएगी । आवेदन पत्र में सब कुछ ठीक पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के द्वारा आपका आवेदन पत्र स्वीकार कर लिया जाएगा। 


  • उसके बाद आपको एक रसीद दी जाएगी जिसे आपको संभाल कर रखना होगा भविष्य के लिए।

 

  • इस प्रकार आप इस प्रकार बेटी स्वावलंबन योजना में आसानी से आवेदन कर सकते हैं और इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। 


मुख्यमंत्री बहन बेटी स्वावलंबन योजना झारखंड राज्य सरकार के द्वारा  महिलाओं के हित में शुरू की गई एक  महत्वपूर्ण पहल है। इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई 2024 से प्रारंभ हो चुकी है। जो भी महिलाएं इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र हैं वह ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाले शिविरों पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म भर सकती हैं । इसके लिए  अपने साथ सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज लेकर महिला को  स्वयं उपस्थित होना होगा।