UP New Digital Media Policy : वीडियो बनाने पर सरकार देगी 8 लाख रुपए प्रतिमाह !
उत्तर प्रदेश सरकार ने नई UP New Digital Media Policy जारी की है, जिसके तहत सोशल मीडिया पर सरकार के द्वारा संचालित जनकल्याणकारी मिशन, जनहित की योजनाओं एवं सरकार की नीतियों के बारे में सही जानकारी विडियो या पोस्ट के माध्यम से जनता तक पहुंचाने वालों को राज्य सरकार की तरफ से 20000 से 8 लाख रूपये तक प्रतिमाह दिए जायेंगे। साथ ही देश विरोधी या गलत जानकारी फैलाकर अपना प्रोपोगेंडा चलाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करते हुए 3 साल से लेकर उम्रकैद तक की सजा का प्रावधान किया गया है। अगर आप यूपी की न्यू डिजिटल मीडिया पॉलिसी के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। इसमें विस्तार से बताया गया है कि,आप इस पॉलिसी का लाभ कैसे उठा सकते हैं, किसको लाभ मिलेगा, क्या है इसके मुख्य प्रावधान आदि।
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि, वीडियो और पोस्ट के लिए अलग-अलग मूल्य दरों को निर्धारित किया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार के सूचना ब्यूरो के मुख्य सचिव संजय प्रसाद के द्वारा नई सोशल मीडिया पॉलिसी के बारे में एक आदेश जारी किया गया है, जिसके तहत यूट्यूब (YouTube) पर वीडियो बनाने वाले को सबसे ज्यादा ₹800000 प्रति माह के विज्ञापन दिए जाएंगे। सूचना निदेशक (informetion director) विज्ञापन देने के लिए अधिकृत होंगे। गैर-सूचीबद्ध फर्म व इनफ्लुएंसर्स कंटेंट राइटर को सरकार की अनुमति के बाद ही निर्धारित राशि से अधिक के विज्ञापन दिए जा सकेंगे । सोशल मीडिया (YouTube, Facebook, Instagram) पर अकाउंट 2 साल पुराना होना चाहिए, तभी उसे विज्ञापन के लिए पंजीकृत किया जा सकता है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में आपको अपना अकाउंट पंजीकृत करवाना होगा। पंजीकरण के लिए जीएसटी नंबर, आयकर रिटर्न, बैंक खाते का विवरण, पैन कार्ड और सोशल मीडिया पर इन्फ्लुएंसर का डिजिटल मीडिया अकाउंट, आधार कार्ड, संपर्क के लिए मोबाइल नंबर की जानकारी देनी होगी।
यूट्यूब (YouTube), फेसबुक (Facebook), इंस्टाग्राम (Instagram) पर कितने सब्सक्राइबर और फॉलोअर्स होना चाहिए :
YouTube, Facebook, Instagram पर कम से कम 1 लाख सब्सक्राइबर या फॉलोअर्स होना अनिवार्य है। इनफ्लुएंसर सब्सक्राइबर्स और फॉलोवर्स के आधार पर निम्नलिखित श्रेणियां में वर्गीकृत किया गया है:-
YouTube के लिए:
- श्रेणी - A, के लिए कम से कम 10 लाख सब्सक्राइबर होना चाहिए और प्रति माह कम से कम 12 वीडियो अपलोड करनी होंगी।
- श्रेणी - B, के लिए कम से कम 5 लाख सब्सक्राइबर होना चाहिए और प्रति माह कम से कम 10 वीडियो अपलोड करनी होंगी।
- श्रेणी - C, के लिए कम से कम 2 लाख सब्सक्राइबर होना चाहिए और प्रति माह कम से कम 8 वीडियो अपलोड करनी होंगी।
- श्रेणी - D, के लिए कम से कम 1 लाख सब्सक्राइबर होना चाहिए और प्रति माह कम से कम 6 वीडियो अपलोड करनी होंगी।
Facebook के लिए:
- श्रेणी - A, के लिए कम से कम 10 लाख सब्सक्राइबर या फॉलोअर्स होना चाहिए और प्रति माह कम से कम 10 वीडियो या 20 पोस्ट अपलोड करनी होंगी।
- श्रेणी - B, के लिए कम से कम 10 लाख सब्सक्राइबर या फॉलोअर्स होना चाहिए और प्रति माह कम से कम 8 वीडियो या 16 पोस्ट अपलोड करनी होंगी।
- श्रेणी - C, के लिए कम से कम 10 लाख सब्सक्राइबर या फॉलोअर्स होना चाहिए और प्रति माह कम से कम 6 वीडियो या 12 पोस्ट अपलोड करनी होंगी।
- श्रेणी - D, के लिए कम से कम 10 लाख सब्सक्राइबर या फॉलोअर्स होना चाहिए और प्रति माह कम से कम 5 वीडियो या 10 पोस्ट अपलोड करनी होंगी।
Instagram के लिए:
- श्रेणी - A, के लिए कम से कम 5 लाख सब्सक्राइबर या फॉलोअर्स होना चाहिए और प्रति माह कम से कम 15 वीडियो या 30 पोस्ट अपलोड करनी होंगी।
- श्रेणी - B, के लिए कम से कम 3 लाख सब्सक्राइबर या फॉलोअर्स होना चाहिए और प्रति माह कम से कम 12 वीडियो या 30 पोस्ट अपलोड करनी होंगी।
- श्रेणी - C, के लिए कम से कम 2 लाख सब्सक्राइबर या फॉलोअर्स होना चाहिए और प्रति माह कम से कम 10 वीडियो या 20 पोस्ट अपलोड करनी होंगी।
- श्रेणी - D, के लिए कम से कम 1 लाख सब्सक्राइबर या फॉलोअर्स होना चाहिए और प्रति माह कम से कम 8 वीडियो या 15 पोस्ट अपलोड करनी होंगी।
नोट: यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि , ये वीडियो और पोस्ट ओरिजिनल होनी चाहिए अर्थात इनफ्लुएंसर या कंटेंटराइटर का खुद का कंटेंट होना चाहिए कॉपी पेस्ट नहीं होना चाहिए। तभी आप इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश की वेबसाइट पर visit कर सकते हैं।
0 Comments